Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

ANM Students ने स्कूल में जड़ा ताला, प्रदर्शन करते हुए पहुंची डीएम आवास

नालंदा: बिहारशरीफ एएनएम स्कूल की छात्राओं ने सोमवार को स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और जम कर प्रदर्शन किया। बाद में छात्राएं डीएम आवास भी पहुंच गई। छात्राओं का आरोप है कि दो वर्ष बीतने जा रहा है लेकिन उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है और न ही स्टिपेन्ड दी जा रही है। छात्राओं ने कहा कि कई ऐसी छात्रा हैं जिन्हे इंजेक्शन भी लगाने नहीं आता है।

मामले में प्राचार्य से कई बार शिकायत की गई लेकिन उन्होंने डांट फटकार कर भगा देते हैं। ऐसी पढ़ाई का क्या फायदा जब प्रैक्टिकल करवाया ही नहीं जाता है। छात्राओं के प्रदर्शन के बाद जब काफी देर तक विद्यालय प्रबंधन या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई बात करने नहीं पहुंचे तो छात्राएं जिलाधिकारी आवास पहुंच गई। वहां जिलाधिकारी के आदेश पर गोपनीय प्रभारी ने छात्राओं से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद सभी शांत हुई। मामले में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं से लिखित आवेदन ली गई है, मामले की जांच की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    अनियंत्रित Bolero ने टेंपो में मारी टक्कर, बच्ची समेत 2 की मौत

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

ANM Students ANM Students

ANM Students

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe