3 Days में 3 बच्चों की मौत, ग्रामीण दहशत में, प्रशासन ने कहा…

3 Days

अररिया: अररिया के रानीगंज गांव में पिछले तीन दिनों में तीन बच्चों की अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से मौत हो गई। लगातार तीन दिनों में तीन बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि परिजनों ने मौत का कारण एईएस बीमारी बताया है लेकिन बावजूद इसके चिकित्सकों की विशेषज्ञ टीम जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के तीन बच्चे चार वर्षीय रौनक कुमार, 7 वर्षीय गौरी कुमार और दो महीने के अंकुश कुमार की पिछले तीन दिनों में अज्ञात बीमारी के कारण हो गई। लोगों ने बताया कि बीमार बच्चों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में अररिया के जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों के अनुसार बच्चे खांसी, जुकाम और निमोनिया जैसे लक्षणों से पीड़ित थे।

स्थिति का विश्लेषण करने के लिए इस तरह के लक्षण वाले अन्य मरीजों की तलाश के लिए टीम भेजी गई है। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि स्थिति पर हम नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मृत बच्चों के मौत का सही कारण पता नहीं चल सका है क्योंकि उनके परिजनों ने पहले ही शव का दाह संस्कार कर दिया है। फ़िलहाल हमारे विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं, रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा।

यह भी पढ़ें-  Patna Police की गिरफ्त से एक और कैदी हुआ फरार, कई मामलों में बेउर जेल में था बंद

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट

3 Days 3 Days 3 Days

3 Days

Share with family and friends: