NCB की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

NCB की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की बिहार में बड़ी कार्रवाई की है। चार किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है। मंगलवार की रात एनसीबी की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की है। गिरफ्तार तस्कर बृजकिशोर मोतिहारी जिला के घोड़ासहन माई स्थान के पास वार्ड नंबर-चार का रहने वाला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चरस की कीमत एक करोड़ रुपया आंकी गई है। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बिहार के रास्ते हो रही ड्रग तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। वह चरस की खेप लेकर दूसरे प्रदेश जाने वाला था।

आपको बता दें कि सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने छतौनी पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया, जिसमें चरस के साथ तस्कर फंस गया। एनसीबी की टीम कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तस्कर को अपने साथ ले गई। छापेमारी में छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एनसीबी के इंस्पेक्टर एसके शर्मा, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, शशि पासवान, सचिन कुमार और लवकुश उपाध्याय सहित अन्य शामिल थे। एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को पटना से आई एनसीबी की टीम अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़े : NCB की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हेरोइन जब्त

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: