Thursday, August 14, 2025

Related Posts

Giridih : रंगदारी नहीं देने पर दूध कारोबारी पर रॉड से हमला कर फोड़ा सर और…

Giridih : बिहार के बिहारशरीफ से दुधारू पशुओं को लेकर खटाल आ रहे दूध के दो कारोबारियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमला गिरिडीह नगर निगम के टॉल के समीप किया गया हैं। हमला के पीछे रंगदारी नहीं देना ही कारण बताया जा रहा हैं। इस घटना में पपरवाटांड निवासी दूध कारोबारी रविन्द्र राय घायल हो गए हैं।

बिहारशरीफ से भैंस खरीदकर आ रहे थे कारोबारी

रविन्द्र के अलावा उसके साथ बिहारशरीफ से आ रहे दूध कारोबारी अरगाघाट निवासी संजय यादव को भी चोट लगी हैं। पूरी घटना पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के पास स्थित टॉल प्लाजा की बताई जा रही है।घटना में घायल रविन्द्र राय का इलाज सदर अस्पताल में किया गया हैं। वहीं इस घटना को लेकर घायल रविन्द्र राय ने पचम्बा थाना में आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें- Garhwa : जमीन पर सो रहे एक ही परिवार के 4 बच्चों को जहरीले सांप ने डसा, 3 की मौत, एक गंभीर… 

आवेदन देते हुए बताया है कि बुधवार को वह संजय यादव के साथ दुधारू पशु खरीदने के लिए बिहार गए थे। गुरुवार को भैस की खरीदारी करने के बाद उसे वाहन में लोडकर गिरिडीह के लिए निकले थे। भैंस लेने के बाद वे चितरडीह-पचंबा मुख्य पथ पर बुढ़वा तालाब के टॉल के पास उनकी वाहन को रोका। वाहन रुकते ही टॉल का चार्ज दिया गया।

Giridih : 500 रुपए रंगदारी की मांग की गई

इसी दौरान कर्मियों ने 500 रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर वाहन को आगे बढ़ा दिया गया। टॉल से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए टॉल कर्मियों ने उनपर हमला कर दिया। कर्मियों ने लोहे के औजार से सिर पर हमला कर दिया, जिससे रविंद्र घायल हो गया। वहीं घायल रविन्द्र का कहना है कि मारपीट कर न सिर्फ उसे घायल किया गया बल्कि उसके पास 8-9 हजार रुपया के साथ सोने का चेन भी छीन लिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत पचम्बा थाना में भी की है।

रुपए नहीं देने पर कारोबारियों को फोड़ा सर

बताया कि नगर निगम के टॉल कर्मियों से दूध के कारोबारी परेशान हैं। उन्होंने आगे बताया है कि पिछले एक वर्ष से दूध के कारोबारियों से 500-500 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है और न देने पर उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की जा रही है। कुछ दिनों पूर्व ही एक अन्य व्यापारी ड्राइवर के साथ ऐसी घटना हो चुकी है। इस घटना के बाद इधर गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नेता राजेश यादव ने घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।

ये भी पढे़ं- Dhanbad : जहां मिली थी एक्सपायर दवाइयां, वहीं फैली डायरिया, कई गंभीर… 

वहीं नगर निगम टॉल के संचालक का कहना है कि गुरुवार की रात को टॉल पर मारपीट की घटना नहीं घटी है। टॉल के आगे जाकर मारपीट हुई है। जिसने मारपीट की हैं वह टॉल में काम करता हैं लेकिन इस घटना से टॉल का कोई वास्ता नहीं है। वैसे उक्त युवक पर कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैसे भी इससे पहले जब भी शिकायत मिली है तो कर्मियों को हटाया गया है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—-

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe