दरभंगा: दरभंगा एम्स के निर्माण की आस एक बार फिर से लोगों में प्रबल होने लगी है। इसके लिए राज्य सरकार ने करीब 150 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को हस्तांतरित कर दिया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने भी एम्स के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया और एम्स निर्माण के लिए अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया। इस दौरान जे पी नड्डा के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ ही भाजप एके कई नेता उपस्थित थे।
बता दें कि दरभंगा में एम्स निर्माण की मांग काफी समय से उठ रही थी। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद फिर जमीन को लेकर उहापोह होने के बाद एक बार लोगों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। राज्य सरकार ने पहले डीएमसीएच परिसर में एम्स निर्माण की बात कही फिर बाद में शोभन बायपास के समीप एम्स के लिए जमीन चयनित की गई। बाद में एम्स निर्माण कमिटी भी जमीन पर मुहर लगा दी। दरभंगा में एम्स निर्माण के बाद उत्तर बिहार समेत नेपाल तक के लोगों को सुविधा मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- जल्द ही शुरू होगी Darbhanga AIIMS निर्माण कार्य, स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स…
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
J P Nadda J P Nadda
J P Nadda
Highlights
















