डुमरी (गुमला). शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे गुमला विधायक भूषण तिर्की के द्वारा अपने संबोधन में सरना सनातन धर्मियों की चुन्दी (शिखा) पर टिप्पणी करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं सरना सनातन धर्मियों के द्वारा नवाडीह चौक में पुतला दहन किया गया। जहां सैंकड़ों की संख्या में जुटे सरना सनातन धर्मी भूषण तिर्की हाय हाय, हेमंत सोरेन हाय हाय, भूषण तिर्की होश में आओ, सरना सनातन से माफी मांगो आदि नारे लगाए।
विधायक भूषण तिर्की का पुतला दहन
वहीं आक्रोशित भीड़ में उपस्थित अनेकों सरना सनातन से जुड़े स्वजनों ने विधायक की इस टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए माफी मांगने एवं खेल जैसे प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम को राजनीतिक मंच न बनाने की सलाह दी। इस संबंध में विहिप के प्रखंड संरक्षक रामप्रसाद सिंह ने कहा कि सनातन धर्मियों के आस्था व संस्कार से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी करने की मैं घोर निन्दा करता हूं। उनको अपने पद की गरिमा को समझकर कहीं भी किसी के धार्मिक आस्था को आघात नहीं करना चाहिए।
वहीं खेतली ग्राम के जवाहर कवर ने कहा कि किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बयान विधायक के लिए अशोभनीय है। उन्हें अपने राजनीतिक कार्य से मतलब रखना चाहिए न कि सरना सनातन को लेकर आपत्ति जनक बयान देना चाहिए। वहीं करनी के जगजीवन भगत ने कहा कि सरना धर्म और हिंदू धर्म के लोगों का चुन्दी रखना संस्कार है और चुन्दी रखने वाले को लेकर टिप्पणी करना ये ओछी राजनीति को दर्शाता है और ऐसा बयान हमारे लिए असहनीय है। हम इसकी निंदा करते हैं।
वहीं कमलेश इंदवार बजरंग दल के प्रखंड संयोजक ने विधायक के इस बयान पर विरोध जताया और कहा कि झामुमो के नेता धर्म की राजनीति कर रहे हैं, वो इस कदर डरे सहमे हुए हैं कि कभी शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का के पुत्र को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं तो कभी सरना सनातन धर्मियों के चुन्दी को लेकर। ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
वहीं विहिप के नितेश गुप्ता (प्रिंस) ने भूषण तिर्की के बयान को लेकर कहा कि विधायक खेल कराएं या राजनीति करें हमें कोई सरोकार नहीं है, लेकिन सरना सनातनी लोगों को आहत करने वाले चुन्दी पर टीका टिप्पणी न करे। चुन्दी हमारे गर्व का प्रतीक है। इस पर कोई भी बयान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज इसी आक्रोश में हम भूषण तिर्की का पुतला दहन किए हैं और यदि विधायक ने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो हमारा आक्रोश जारी रहेगा।
Highlights





























