औरंगाबाद: औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं घटना के बाद मौके पर आक्रोशित हो कर लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना औरंगाबाद के संथुआ मोड़ के समीप एनएच 19 की है। बताया जा रहा है कि रिसियप थाना क्षेत्र संथुआ गांव निवासी रामेश्वर राम की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी सब्जी लेने गई थी तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गई।
Highlights
घटना के बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को जिला परिषद सदस्य धनंजय कुमार, पूर्व पंचायत समिति नागेंद्र कुमार के सहयोग से समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Police गिरफ्त से भागा कैदी, बीती रात किया गया था गिरफ्तार
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Road Accident Road Accident
Road Accident