NDA की केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का बदल दिया है सूरत

NDA

पटना: जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। सभी राजनीतिक दल एक बार फिर से चुनावी समर में कूद चुके हैं और इसका असर पूरे देश की राजनीति में देखने को मिल रहा है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार वार प्रतिकार में लगे हुए हैं। जम्मू कश्मीर को लेकर एनडीए और खास कर भाजपा के नेता लगातार सूरत बदलने की बात कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अब जम्मू कश्मीर का हालत एकदम से बदल गया है। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर की तक़दीर ही बदल दी है। अब प्रधानमंत्री मोदी वहां रैली करने वाले हैं, पीएम के रैली के बाद लोगों का उत्साह और भी बढ़ेगा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने और मुख्यमंत्री के कार्यालय नहीं जाने के मामले में कहा कि देख लीजिये क्या स्थिति है। जो नेता शुरुआत की बात करते थे आज उनकी हालत देखिये।

हमने भी सुना है कि वे कार्यालय नहीं जा सकते हैं। 6 महीना जेल में रहे लेकिन इस्तीफा नहीं दिया। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलने के मामले में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने अंग्रेजों के रखे हुए नाम को परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रख रहे हैं। बिहार में भी कई स्थानों के नाम बदलने पर चर्चा हो सकती है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      मांझी के बयान पर RJD राज्य सरकार पर हुई हमलावर, शराबबंदी को लेकर…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

NDA NDA NDA

NDA

Share with family and friends: