मछली फंसाने के दौरान बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम

नवादा : रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत के सलेमपुर गांव के आहर में मछली फंसा रहे एक बच्चे की मौत पानी में डूबने के कारण हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े। किन्तु देरी हो जाने के कारण बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सलेमपुर गांव निवासी ललन राजवंशी के 15 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि मछली पकड़ने के क्रम में गांव के स्थानीय पाइन के बगल में बड़की आहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपने दादा दरोगी राजवंशी के साथ थोड़ी दूरी पर पोता साजन कुमार मछली पकड़ रहा था। इस दौरान पोते का पैर फिसला और बच्चा काल के गाल में समा गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : रजौली पुलिस ने विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार

यह भी देखें :

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img