बोकारो रेलखंड में मालगाड़ी दुर्घटना: दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, यातायात ठप

बोकारो रेलखंड में मालगाड़ी दुर्घटना: दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, यातायात ठप

बोकारो: बोकारो रेलखंड पर तुपकाडीह और राजा बेड़ा सेक्शन के बीच एक गंभीर रेल दुर्घटना घटी है, जिसमें डाउन मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और इसके दो बैगन (SEK 15852 और WR 10948) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बेपटरी हो गए। घटना 412/30 किलोमीटर संख्या को पार करते वक्त हुई, जिससे ओवरहेड तार और मास्क को गंभीर क्षति पहुंची है। इस दुर्घटना के चलते इस मार्ग पर अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है।

आरपीएफ बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर कैंप कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। फिलहाल, ओवरहेड तार और ट्रैक को दुरुस्त करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं ताकि यातायात जल्द से जल्द बहाल किया जा सके। इस हादसे से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है और फिलहाल स्थानीय स्तर पर इसकी जांच चल रही है।

Share with family and friends: