Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कांग्रेस ने पहले फेज के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल, सोनिया व खड़गे के नाम शामिल

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज यानी 26 अक्टूबर को थोड़ी देर पहले पहले चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं।कांग्रेस प्रचारकों की सूची में गहलोत, बघेल, पायलट, कन्हैया, पवन खेड़ा व पप्पू सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं आबको बात दें कि बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के...

ओबी धंसने से बड़ा हादसा : एक मजदूर की मौत, दो घायल

Dhanbad : जिले की पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी (ओवर बर्डन) क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। ओबी धंसने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना में दो मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर दीपक पंडित डीजल लेकर माइंस क्षेत्र में गया था। ट्रक में तेल डालने के बाद पास में ही खड़ा था। इसी दौरान अचानक ओबी...

मुखिया चंचल देवी और समाजसेवी पप्पू यादव ने छठ व्रतियों में बांटी 201 साड़ी और नारियल

Nirsa: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज “नहाए-खाए” से शुरू हो गया। इस मौके पर एगारकुण्ड प्रखंड के शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में मुखिया चंचल देवी और उनके पति, समाजसेवी पप्पू यादव ने विशेष पहल की। पंचायत क्षेत्र में पर्व को देखते हुए उन्होंने साफ-सफाई और खराब लाइट की मरम्मत करवाई। जिससे छठ व्रतियों को सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पूजा करने का अवसर मिला। छठ व्रतियों में बांटी 201 साड़ी और नारियल: साथ ही छठ व्रतियों के बीच घर-घर जाकर साड़ी और नारियल का वितरण भी किया गया। मुखिया चंचल देवी ने बताया कि इस साल लगभग 201 घरों में...

Giridih से एक लाख का कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Giridih : प्रतिबंधित माओवादी संगठन भाकपा माओवादी के एक लाख के इनामी एक नक्सली को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। इस बात की जानकारी पपरवाटांड़ स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी डॉ बिमल कुमार प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के एक लाख रूपया के ईनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव में आया हुआ है।

ये भी पढ़ें- Breaking : JMM का मतलब ‘जमकर मलाई मारो’, बीजेपी की सरकार बननी तय-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह… 

Giridih : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नक्सली

नक्सली वहां पर संगठन का मिटिंग कर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी वसूलने, लोक शांति भंग करने, सरकारी विकास कार्यों को अवरोध करने तथा विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बनाया जा रहा है। इसी सूचना पर एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम गठित कर सीआरपीएफ के सहयोग से टीम लेढ़वा गांव के जंगल में पहुंची फिर योजना के अनुसार अलग-अलग भागो में बंटकर उक्त जंगल की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने लगी।

ये भी पढ़ें- Breaking : उद्योगपतियों ने किसानों का पैसा लूटा है-सीएम हेमंत सोरेन का केन्द्र सरकार पर बड़ा वार… 

वहीं इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से जंगल की ओर भागने लगा जिसके हाथ में एक हथियार था। जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा तुरंत पोजिशन लिया गया एवं घेराबंदी करते हुए उक्त भागते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गयाऔर उसके पास मौजूद हथियार को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली पीरटांड के लेढ़वा का रहने वाला लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी है। मिली जानकारी केअनुसार गिरफ्तार नक्सली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जिसके खिलाफ पीरटांड, मधुबन, बिरनी, बगोदर, निमियाघाट, डुमरी और मुफस्सिल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हथियार सहित कई सामान हुए बरामद

गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी दस्ता का एक सक्रिय ईनामी नक्सली है। वहीं पुलिस द्वारा उसकी निशानदेही पर लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का दो राइफल, 303 बोर का एक राइफल, . 7.62 बोर का 1418 जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल का गोली, एक एचपी कम्पनी का कलर प्रिन्टर और एक ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिन्टर, एक सफेद रंग का एचपी कम्पनी का स्केनर, एक स्टेपलाईजर, एक सीगेट कम्पनी का 500 GB का हार्डडिस्क, एक सोनी कम्पनी का आईपोड, एक ग्रे रंग का सफायर कम्पनी का इन्वर्टर, एक लैपटॉप चार्जर, एक काला रंग का वायरलेस चार्जर, दो बंडल प्लास्टिक रस्सा, आठ एयरफोन, एक पंचिंग मशीन, एक नोकिया मोबाईल, चार मोबाईल चार्जर, एक वोल्टीमीटर, दो स्क्रू ड्राईवर, एक वायर कटर, चार कलम, एक स्टील प्लेट, दो सेट काला रंग का वर्दी, एक गोली रखने वाला कैमोप्लाईज पाउच, एक काला रंग का कैमोप्लाईज वर्दी का बेल्ट, एक काला रंग का पिठु बैग, एक काला रंग का लैपटॉप बैग, चार क्षतिग्रस्त स्थिति में नक्सल साहित्य, एक काला रंग का टेबुल लैम्प बरामद किया गया है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

 

Related Posts

ओबी धंसने से बड़ा हादसा : एक मजदूर की मौत,...

Dhanbad : जिले की पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी (ओवर बर्डन) क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया।...

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर...

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने...

प्रभातम मॉल में सिक्युरिटी गार्ड और युवक के बीच हुई मारपीट,...

Dhanbad: जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित प्रभातम मॉल में शुक्रवार की शाम उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब वाहन लगाने को लेकर...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel