ललन सिंह का ममता पर तंज, कहा- बंगाल में कोई कानून नहीं

ललन सिंह का ममता पर तंज, कहा- बंगाल में कोई कानून नहीं

पटना : केंद्रीय मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला किया है। पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों को पीटने पर ललन सिंह ने कहा कि बंगाल में कोई कानून नहीं है, बंगाल में कोई सरकार नहीं है। बंगाल में अराजकता का स्थिति है। बंगाल सरकार को एक मिनट रहने का हक नहीं है। बिहार में 43 लोगों की डूबने से मौत होने पर ललन सिंह ने कहा कि नदी में पानी बढ़ा हुआ है।

बंगाल मामले पर नीरज कुमार ने कहा- लालू-तेजस्वी मुंह में दही जमाकर क्यों बैठ हैं

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों के साथ हुए अत्याचार मामले पर जदयू एमएलसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है। नीरज कुमार ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी आखिर उन्हीं के गठबंधन में हैं। ऐसे में बिहारी छात्रों पर जब हमला हो रहा है तब तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव मुंह में दही जमा कर क्यों बैठे हैं।

बंगाल मामले पर नीरज कुमार ने कहा- लालू-तेजस्वी मुंह में दही जमाकर क्यों बैठ हैं

यह भी देखें :

बंगाल में बिहारी युवक की पिटाई पर उपेंद्र कुशवाहा ने की कड़ी निंदा

रोहतास के सासाराम में पहुंचे आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बंगाल में बिहारी युवक की पिटाई मामले में निंदा की। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि ऐसी घटना भविष्य में नहीं हो। बता दें कि आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सासाराम में पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शरीक हुए और मीडिया से रूबरू हुए। जन सुराज को भाजपा के बी टीम के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्वंय एनडीए में हूं, कुछ ज्यादा बोलने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में लोग उन्हें उखाड़ फेंकने की फिराक में थे लेकिन मैं सांसद तो बन ही गया। विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है, एनडीए के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।

बंगाल में बिहारी युवक की पिटाई पर उपेंद्र कुशवाहा ने की कड़ी निंदा

यह भी पढ़े : बंगाल में बिहारी छात्रों की पिटाई से सियासत गरमाई, लालू ने ममता से की बात

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: