फल्गु नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, मेले में पिंडदानियों का करते थे सेवा

फल्गु नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, मेले में पिंडदानियों का करते थे सेवा

गया : स्काउट एंड गाइड के पांच छात्र फल्गु नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगे। वहीं इस दौरान एक छात्र और एक छात्रा की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन छात्र को बाहर निकाला गया। जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह सभी बच्चे स्काउट एंड गाइड के थे। पितृपक्ष मेला में आए हुए तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते थे। हमेशा की तरह आज भी सभी स्काउट एंड गाइड के बच्चे सेवा करने के लिए पहुंचे थे लेकिन रबर डैम से कुछ दूर आगे फल्गु नदी में संगम घाट के समीप नहाने के लिए चले गए।

इस दौरान एक बच्चा नदी में डूबने लगे। तभी उसे बचाने के लिए एक-एक करके सभी पांच बच्चे खुद गहरे पानी में चले गए। इस दौरान सभी को डूबते हुए देख स्थानीय लोगों ने हल्ला किया। जहां एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला जहां दो बच्चे की मौत हो चुकी थी जबकि तीन बच्चे को बाहर निकाला गया। हालांकि डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया है कि सभी बच्चे स्काउट एंड गाइड के थे लेकिन ड्यूटी में नहीं थे। घटना पितृपक्ष मेला क्षेत्र से काफी दूर हुआ है। सभी बच्चे निजी तौर पर नहाने गए थे। वहीं डीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा के तौर पर आज ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : देसी कट्टा लेकर स्कूल में पहुंचा 9वीं क्लास का छात्र, पुलिस ने किया जब्त

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: