गया : नौवीं क्लास का छात्र देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया और अपने दोस्तों को दिखाने लगा। इस बीच स्कूल के अन्य छात्रों ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को दिया। जिसके बाद छात्र देसी कट्टा को छोड़कर स्कूल से फरार हो गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर देसी कट्टा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला से शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकीडीह प्लस टू हाई स्कूल का है। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल में पहुंच गए। वहीं आरोपी छात्र अपने घर से भी फरार बताया जा रहा है। जिसे पुलिस छात्र को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : सात समुंदर पार करके विदेशियों का जत्था पहुंचा गया, पूर्वजों की मोक्ष की कामना के लिए किया पिंडदान
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट