धनबाद. जिले के सरायढेला थाना इलाके में एक युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि नशे में धुत दो युवकों ने युवती से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने युवती से गाली गलौज भी की।
वहीं छेड़खानी के आरोपी की बाइक को पब्लिक ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। दोनों आरोपी भागने में सफल रहा। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्लैमर बाइक को जब्त किया है। युवती शिकायत दर्ज कराने थाना गयी है। वहीं स्थानीय लोगों ने शोहदों पर सख्ती बरतने की पुलिस से मांग की है।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट