पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां बड़े पैमाने पर हो रही मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं के बीच पटना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एसके पुरी थाना की पुलिस ने एक कुख्यात मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। यह मोबाइल स्नैचर पिछले 15 दिनों में 20 मोबाइल की स्नैचिंग कर चुका है। पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताते हुए डीएसपी सचिवालय-2 साकेत कुमार ने बताया कि बाइक सवार अपराधी मौके के फिराक में रहता था और पलक झपकते ही लोगों का मोबाइल छिन कर फरार हो जाता था। पुलिस फिलहाल स्नैचर से पूछताछ कर रही है और इसके सहयोगी को गिफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : रक्सौल पुलिस और SSB के जवानों ने चरस की बड़ी खेप के साथ तस्कर को पकड़ा
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट