पटना: पटना के एक अधेड़ बीते 9 अक्टूबर से लापता हैं जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं। परिजनों ने थाना में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है साथ ही घोषणा की है कि गुमशुदा अधेड़ की सूचना देने वाले को एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लापता अधेड़ पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के रहीमापुर के निवासी निशा कांत मिश्रा उर्फ़ फूच्चू बाबा हैं।
परिजनों ने बताया कि वे 9 अक्टूबर से अथमलगोला स्टेशन से गुम हैं और अब तक घर नहीं लौटे हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट अथमलगोला थाना में भी दर्ज कराई है। 55 वर्षीय निशा कांत मिश्रा का रंग गेहुँआ है, हल्के सफ़ेद बाल और काली सफ़ेद दाढ़ी और सफ़ेद हाफ टीशर्ट और नीली लुंगी पहने हुए हैं। कद काठी पतला और लंबा है। उनकी याददाश्त कमजोर है।

परिजनों ने अपना मोबाइल नंबर जारी करते हुए घोषणा की है कि उनकी सूचना देने वाले को एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिजनों के द्वारा जारी नंबर- 9608265764, 8340528741, 6205317854, 6203326223, 6299494578, 8084123930 है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna के गांधी मैदान में जलेगा रावण का 80 फीट ऊंचा पुतला, तेजस्वी नहीं होंगे शामिल
October October October
October
Highlights
















