Ranchi : दुर्गा पूजा के त्योहार में बारिश ने खूब खलल डाला। इस बार पूजा के दौरान बारिश ने श्रद्धालुओं की परेशानी खूब बढ़ा दी। हालांकि श्रद्धालु भी कहां रुकने वाले थे, बारिश भी उनको नहीं रोक पाइ। हालांकि अब मौसम साफ होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो आज से मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Jharkhand Weather Today : दक्षिणी हिस्सें में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अभी भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का लो प्रेशर का एरिया बना हुआ है जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा है। राजधानी रांची में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। राजधानी में आज हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान आज राज्य के दक्षिणी हिस्सें में हल्की बारिश देखने को मिल सकता है। इस दौरान फिलहाल राज्य के तापमान में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।