Bundu : राजधानी रांची के Bundu के खपिया गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृत युवको की पहचान पवन कुमार और पंकज कुमार के रुप में गई है। बीते महानवमी के दिन हेन्देगीर घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद मृतको के परिजनों में मातम छा गया।
ये भी पढ़ें- Bokaro : साक्षर आरक्षी से सहायक अवर निरीक्षक में 112 की हुई प्रोन्नति…
Bundu : शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजित कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए केरेडारी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची और ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले किया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Simdega : झापा गठबंधन आदिवासी को धर्म एवं जाति के आधार पर आपस में लड़ाने का षड्यंत्र कर रही-नमन विक्सल कोंगाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार खपिया गांव पवन और पंकज दोनों विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची गए हुए थे। शादी समारोह से वापस लौटने के क्रम में हेन्डेगीर के समीप ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।