Jamtara : दुर्गा पूजा में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूट का निर्धारण किया गया था, जिसमें कुछ जगहों पर ऑटो टोटो या चार पहिया एवं बड़े वाहनों के प्रचलन को लेकर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही रूट डायवर्ट कर दिया गया था। लेकिन विसर्जन के बाद भी रूट क्लियर नहीं होने पर मामला बिगड़ गया। पूजा के बाद भी रूट को नहीं खोला गया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 करने पर JMM आज निकालेगी विजय जुलूस…
ऑटो-टोटो चालको के साथ ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर चालकों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित चालकों ने कोर्ट रोड स्थित ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के आवास को घेर दिया और सड़क जाम करने पर उतर गए हालांकि कुछ लोगों के प्रयास से सड़क एग्जाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया लेकिन घंटे वहां मंत्री आवास पर नारेबाजी चलती रहे मामले की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को मिली।
Jamtara : बैठक में बनी इस बात पर सहमति
उन्होंने तत्काल मैसेज देकर अपने यहां ऑटो टोटो चालकों की एक बैठक बुलाई जिसमें ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव भी शामिल हुए। लगभग आधे घंटे तक चली वार्ता के बाद जो भी कंफ्यूजन था उसे दूर कर लिया गया साथ ही ऑटो टोटो चालकों को ट्रैफिक कंट्रोल के बाबत कुछ निर्देश भी दिए गए और कुछ स्थल चिन्हित कर वहां ऑटो टोटो पार्किंग करने से मनाही की गई है। बातचीत के बाद सहमति बनने के साथ ही बंद किए गए रूप को चालू कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाने के लिए चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन…
लगभग 200 की संख्या में ऑटो और टोटो चालकों ने मंत्री आवास को पार्किंग स्थल बना दिया। बता दें कि अनुमंडल कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर से बाजार के तरफ जाने की एंट्री नहीं दी जा रही थी। संघ का कहना है पूजा अवधि के लिए बाजार में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पूजा समाप्ति के बाद भी प्रशासन मनमानी कर रही है । संघ के लोगों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ऑटो टोटो चालकों के साथ गाली गलौज कर रहे हैं।
जामताड़ा से अजीत कुमार की रिपोर्ट—