मेला ग्राउंड में स्वदेशी मेला का विधिवत रूप से हुआ उद्घाटन

द्वारका/नई दिल्ली. आज स्वदेशी मेला का उद्घाटन विधिवत रूप से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हवन एवं मंत्र उच्चारण के साथ सुबह मेला ग्राउंड में किया गया। इस मेले में संध्या कालीन समय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच से आयोजन किया गया। मेला ग्राउंड में विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने कपड़े का स्टॉल  लगाया। इसमें खाने-पीने के वस्तुओं का भी स्टॉल था।

इस अवसर पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन बल राम पाणी, सी सीआरटी के निदेशक डॉ. विनोद इंदुकर व सतीश चावला, जितेंद्र गुप्ता, डॉ मंजीत, गोविंद अग्रवाल, रुद्रपाल सिंह, बृजेश आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वित किया। सभी अतिथियों का स्वागत मेला कमेंटी के रविंद्र सोलंकी, बृजभूषण आर्य, रामनिवास, यगेश सैनी, प्रमोद सिंह, ब्रजेश नोटियाल, रविंद्र अग्रवाल आदि ने किया।

Share with family and friends: