Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Banka में बालू के धंधे में विवाद में ट्रैक्टर चालक की गोली मार कर हत्या

बांका: बांका में बदमाशों ने बुधवार की रात एक ट्रैक्टर चालक की गोली मार कर हत्या कर दी। चालक की मौत के पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना बांका के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर मोड़ के समीप की है। मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गड़ेल निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतक ट्रैक्टर चलाता था और वह अक्सर बालू ले कर जाता था। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहार दौड़ गई।

मामले में बताया जा रहा है कि बालू के धंधे में विवाद में हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात भी मृतक ट्रैक्टर में बालू लेकर भागलपुर के नाथनगर की तरफ से बायपास के रास्ते जा रहा था तभी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर मोड़ के समीप अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। फायरिंग की घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के भाई ने ट्रैक्टरों मालिक सिंटू कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि मृतक का ट्रैक्टर मालिक के यहां एक लाख साठ हजार रुपया बकाया था जिसकी वह अक्सर मांग करता था। रूपये मांगे जाने के कारण ही ट्रैक्टर के मालिक सिंटू ने ही उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। आवेदन के आधार पर पुलिस फ़िलहाल कार्रवाई में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-     Bihar में शराबबंदी या मौत का कानून? जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा छुपाना चाहती है सरकार? डीजीपी और मंत्री ने…

बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट

banka banka Banka

Banka

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe