जामताड़ा में लूट कांड का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गबड़ा पुल के समीप बीते 30 सितंबर को हुई 2 लाख 30 हजार रुपये लूट कांड मामले का उद्भेदन जामताड़ा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। मामले का खुलासा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

लूट कांड का खुलासा

एसपी ने बताया कि घटना के बाद जामताड़ा पुलिस एवं क्यूआरटी टीम इस मामले में लगातार काम कर रही थी, जिसका परिणाम है कि यह सफलता मिली है। इस मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ जामताड़ा की अगुवाई में टीम गठित की गई, जिसमें नारायणपुर सर्किल इंस्पेक्टर, जामताड़ा थाना प्रभारी, करमाटांड़ थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में मिहिजाम से एक अपराधी गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर जामताड़ा थाना क्षेत्र के गायछांद, नारोडीह एवं दो अपराधियों को मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संजीत कुमार तथा गोपाल बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं। वहीं राहुल मोहाली गायछांद का रहने वाला है। सफीक अंसारी नारोडीह का रहने वाला है। टीपू सुल्तान मिहिजाम थाना क्षेत्र के पियालसोला का रहने वाला है। बिट्टू गुप्ता सरकार बांध का रहने वाला है। साथी उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त लाल ग्लैमर, प्लैटिना, लूट के पैसे से खरीदे गए बजाज पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। शुक्रवार को सभी अपराधियों की मेडिकल जांच करवा कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है।

अजीत कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img