Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

संदेहास्पद मौत से मचा ग्रामीणों में हड़कंप

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डिहजीवर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय श्याम कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद जिला में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजन जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं। हालांकि अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन शराब से मौत की बात की पुष्टि नहीं कर रही है। मृतक श्याम सहनी कपड़ा दुकान चलाता था, श्याम के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

मृतक श्याम की पत्नी रेणु ने बताया कि उनके पति सोमवार की शाम शराब पीकर आया, रात में ठीक रहा। मंगलवार को उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद एसकेएमसीएच ले जाया गया, वहीं उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्याम के साथ तीन अन्य लोगों ने भी शराब पी थी। जिसमें दो श्याम के गांव डीहजीवर के ही रहने वाले हैं। वहीं एक सीतामढ़ी का रहने वाला है। वहीं इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

यह भी देखें :

वहीं पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर में श्याम साहनी की मौत हुई थी। पुलिस अनुसंधान कर रही है। हालांकि परिजन द्वारा बिना पोस्टमार्टम के शव का दाह संस्कार कर दिया गया है। ग्रमीणों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि एक मग में पेंट वाला थनर रखा हुआ था जिसे मृतक पानी समझ कर पी लिया है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा ही है।

यह भी पढ़े : तेल टैंकर से भारी मात्रा में पकड़ा गया अवैध शराब

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe