पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना पुलिस ने डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा कर दिया है। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पिछले 22 अक्टूबर को डॉक्टर से पांच लाख की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर औरंगाबाद से दो कॉन्ट्रैक्ट किलर चांद और अभिषेक को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पिस्तौल भी बरामद किया गया है। कॉन्ट्रैक्ट किलर चांद और अभिषेक 2011 से ही सक्रिय अपराधी के तौर पर पुलिस के लिए सर दर्द बने हुए हैं। मामले का खुलासा पटना के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी।
यह भी पढ़े : पटना जिला का अपराधी व बालू माफिया श्रवण कुमार गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट




































