पटना : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है। पटना जिला का अपराधी एवं बालू माफिया श्रवण कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहटा थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त टीम ने दो रेगुलर राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 102 जिंदा कारतूस, एक बिन्डोलिया और एक बोलेरो बरामद किया है। अपराधकर्मी श्रवण द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सोन नदी का अवैध बालू खनन हेतु वर्चस्व स्थापित करने के लिए अवैध हथियार की खरीदगी का आरोप अपराधकर्मी से पूछताछ जारी है।
बिहार STF की विशेष टीम की कारवाई
पटना का उज्जवल सिंह गैंग का शूटर गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 हजार रुपए का कुख्यात इनामी है। अपराधी फैजल उर्फ किट्टु नियाजी को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने आर्म्स एक्ट में नोएडा उत्तर प्रदेश से छापेमारी कर किया। अपराधकर्मी उज्जवल सिंह द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 27 अगस्त को डॉ. मो. शहजाद आलम के उपर रंगदारी के लिए फायरिंग का आरोप है। अपराधकर्मी उज्जवल के विरुद्ध पटना जिला के विभिन्न थानों में लूट रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
यह भी पढ़े : पटना पुलिस ने बरामद किया आग्नेयास्त्रों का जखीरा
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट