चंडीगढ़: पंजाब में अब कच्ची कॉलोनियों में भी लोग रजिस्ट्री करवा सकेंगे। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अब रजिस्ट्री में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के शर्त को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। इसका फायदा पंजाब के कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को होगा। इस फैसले के बाद से लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। इस कानून के लागू होने के साथ ही अवैध रूप से कॉलोनी बसाने वाले के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता भी खुल जाएगा।
मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मेहनत का फल बताया और ख़ुशी जताई। आप नेताओं ने कहा कि इस मुद्दे को 2018 से किसी सरकार ने नहीं सुलझाया लेकिन पंजाब के लोगों से किया वादा सीएम मान ने निभा दिया। अब पंजाब के कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi ने पशुपति पारस को बताया रामविलास पासवान का स्वरूप
Punjab Punjab
Punjab