वैशाली : वैशाली डीएम यशपाल मीणा के खिलाफ जिले के अंचलाधिकारियों ने मोर्चा खोला। अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए महिला अंचलाधिकारियों के नेतृत्व में जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। समाहरणालय परिसर में बैठकर सभी मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। वैशाली के डीएम की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी से नाराज जिले के अंचलाधकारियों एवं राजस्व अधिकारियों ने काम बंद करने की धमकी दी है। बिहार राजस्व सेवा संघ ने इसका समर्थन किया है। संघ ने वैशाली के डीएम यशपाल मीणा को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने व्यवहार एवं भाषा में सुधार नहीं करते हैं तो राजस्व सेवा के अधिकारी सामूहिक अवकाश पर जाने को विवश होंगे।
फिलहाल इस विरोध में वैशाली में पदस्थापित इस संवर्ग के अधिकारी शामिल होंगे। जरूरत पड़ी तो राज्य भर के अधिकारी समर्थन में आन्दोलन करेंगे। पत्र के अनुसार शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने जिले के अंचलाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। पत्र के अनुसार डीएम ने इन अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से चोर और बेहूदा कहा।
यह भी पढ़े : पूर्णिया में हादसे का शिकार हुई मंत्री लेसी, ICU में भर्ती
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट