लालू जी करते हैं ‘Use and Throw’ की राजनीति, भाजपा ने कहा जब पूर्व सांसद ‘शहाबुद्दीन जी’ का निधन हुआ था तब…

लालू जी करते हैं 'Use and Throw' की राजनीति, भाजपा ने कहा जब पूर्व सांसद 'शहाबुद्दीन जी' का निधन हुआ था तब...

पटना: सिवान के दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ने रविवार को राजद की सदस्यता ली। राजद की सदस्यता लेने के मामले में अब भाजपा जदयू ने राजद पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। एक तरफ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सवाल किया कि दोष हमें देते हैं और खुद किसे लाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने पूर्व बाहुबली सांसद को शहाबुद्दीन जी कहते हुए राजद पर हमला बोला।

भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने हीना सहाब और ओसमा के राजद की सदस्यता लेने पर कहा कि राजद और लालू जी ने हमेशा ही यूज एंड थ्रो की राजनीति करते हैं। सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन जी का निधन जब जेल में हुआ था तो ये बाप बेटा ने दुख के दो आंसू बहाने उनके घर नहीं गए थे और न ही संवेदना के दो शब्द निकले थे। पहले लोकसभा चुनाव में भी आपने देखा कि उन्हें टिकट भी नहीं दिया और जब चुनावी हार मिली तो आज ये उस परिवार का स्वागत कर रहे हैं। जब वह परिवार संकट में थी तब ये लोग कहां थे।

हालांकि यह उस परिवार और राजद के बीच का मामला है इसमें मैं कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन अफसोस होता है कि जब स्वर्गीय शहाबुद्दीन जी का निधन हुआ था लालू जी दोनों बाप बेटा में से कोई संवेदना का दो शब्द व्यक्त करने नहीं गए थे और किस तरह से उस परिवार की मँझधार में छोड़ दिया था यह पूरा बिहार ने देखा है।

यह भी पढ़ें- आज RJD ज्वाइन करेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, मां भी रहेंगी मौजूद

https://youtube.com/22scope

Use and Throw Use and Throw Use and Throw

Use and Throw

Share with family and friends: