CISF के कमांडेंट डॉ. पंकज साह द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

CISF के कमांडेंट डॉ. पंकज साह द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कमांडेंट डॉ. पंकज साह ने अपने पिता स्वर्गीय योगेंद्र साह के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कुढ़नी प्रखंड के बिशनपुर गिद्धा माधोपुर पैतृक आवास स्थित अपने शिव मंदिर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आठ डॉक्टरों के द्वारा जांच किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में ऑर्थोपेडिक, नेफ्रोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांच के अलावा डायग्नोस्टिक और स्कैनिंग टेस्ट किया गया। इसमें ब्लड शुगर, एक्स-रे और ईसीजी भी जांचा गया।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर जांच करवाई। समाज के कई बुद्धिजीवी,पुलिस पदाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमांडेंट डॉ. पंकज साह ने बताया कि मुजफ्फरपुर से होने के कारण, यहां की मिट्टी और समाज से मेरा गहरा जुड़ाव है। मैंने इस समाज से जो कुछ भी सीखा और पाया है, उसे लौटाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं तो लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : मुजफ्फरपुर पहुंचे विजय कुमार सिन्हा, कहा- भारत रत्न मांग करने वाले को लगनी चाहिए शर्म

यह भी देखें :

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: