पटना: बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री को पत्र लिख कर जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग की है। पप्पू यादव ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि राजनीतिक व्यक्ति होने की वजह से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का उन्होंने विरोध किया था जिसके बाद उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव ने अपने पत्र के माध्यम से गृह मंत्री से जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग की है।
पत्र में उन्होंने पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि वे एक बार बिहार विधान सभा का सदस्य और छः बार लोकसभा का सदस्य चुने गए हैं। इस दौरान उन्हें पड़ोसी देश नेपाल के माओवादी संगठन और कई जातिवादी संगठनों ने जान से मारने की धमकी दी। 2015 में नेपाल के माओवादी संगठन के द्वारा जाना से मारने की धमकी दिए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ा कर वाई प्लस किया था लेकिन फिर 2019 में सुरक्षा कम कर वाई श्रेणी कर दी गई।
कम सुरक्षा होने की वजह से लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई बार जान से मारने की उन्हें धमकी मिली, यहां तक कि घर में घुस कर लोगों ने धमकी दी। मामले में मैंने डीजीपी, मुख्यमंत्री से कई बार शिकायत की लेकिन आज तक किसी ने कोई सुध नहीं ली। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है इसलिए मेरी सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ा कर जेड श्रेणी की जाये साथ ही जिलों में पुलिस एस्कॉर्ट के साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था दी जाए।
यह भी पढ़ें- NDA की बैठक में शामिल नहीं होंगे चिराग, पहुंचने लगे अन्य नेता
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi