नालंदा: बिहार में अपराध लगातार चरम पर है। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा से है जहां हिलसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीती रात एक आभूषण व्यवसायी के घर में घुस का भीषण डकैती की। अपराधियों ने डकैती के दौरान करीब साढ़े तीन लाख रूपये नकद, करीब 35 रूपये के जेवर लूट लिया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर बाजार के समीप की है।
बताया जा रहा है कि 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुस कर व्यवसायी के बहू और बेटी को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया और करीब आधे घंटे तक घर में तांडव मचाया। अपराधियों करीब साढ़े तीन लाख रुपए नकद और गोदरेज में रखे करीब 35 लाख रूपये मूल्य के गहना जेवर लूट ले गए। घटना के बाद व्यवसायी की पुत्री ने खिड़की से जब हल्ला किया तो अगल बगल के लोगों को मामले की जानकारी मिली।
घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद डीएसपी सुमित कुमार, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RCP Singh कल करेंगे अपनी नई पार्टी की घोषणा, पटना की सड़कों पर लगाया पोस्टर
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट
Nalanda
nalanda nalanda Nalanda