Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ चौकी का दौरा किया, सैनिकों से बातचीत की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
Highlights
पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने कच्छ जिले के लकी नाला पर जवानों के साथ दिवाली मनाई। यह जगह बहुत ही दुर्गम मानी जाती है। बताया जाता है कि यहां दिन बहुत गर्म और रातें बहुत ठंडी होती हैं। यहां का इलाका भी चुनौतीपूर्ण है। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के जाबांजों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार पीएम मोदी सैनिकों के साथ ही दिवाली मना रहे हैं।
बता दें कि, यह पहला अवसर नहीं है, जब पीएम मोदी ने सेनाओं के साथ दिवाली मनाई हो। 2017 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज घाटी में जवानों के साथ दिवाली का उत्सव मनाया था। वहीं 2014 में पीएम मोदी ने 2014 में दिवाली पर सियाचिन का दौरा किया था और जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
वहीं दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।