Ranchi : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में रहने वाले नीरज किशोर ने पांच युवकों पर घर में घुसकर मारपीट करने और पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले में उसने इलाही नगर में रहने वाले मो रब्बानी अंसारी ने भोला अंसारी, सकीन अंसारी, शाकिब अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मोबारक अंसारी, मेराज अंसारी, नेसार अंसारी को आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें- Palamu Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने साईकिल सवार को कुचला, मौत…
Ranchi : दरवाजे पर लात मारते हुए करने लगे मारपीट
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाने में दर्ज मामले में भुक्तभोगी ने बताया कि अचानक पांच की संख्या में लोग घर आए और दरवाजे पर लात मारने लगे। ऐसा करने से मना करने पर आरोपितों ने मेरे साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने रॉड से मेरे सर पर हमला कर दिया जिससे मेरे सर फट गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : अनजान नंबर से आया फोन और मांगने लगा 5 करोड़ की रंगदारी, मामला दर्ज…
घटना के दौरान मुझे बचाने के लिए मेरी पत्नी बीच बचाव करने के लिए आई तो उसके साथ भी आरोपियो ने मारपीट करना शुरु कर दिया। आरोपियों का कहना था कि जल्द से जल्द घर खाली नहीं किया गया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। आवाज सुनकर मौके पर अन्य स्थानीय लोग पहुंच गए जिसके बाद सभी आरोपित भाग गए।