जामताड़ा में कांग्रेस की नैया का खेवैया बनेगी जेएमएम

जामताड़ा

जामताड़ा. जामताड़ा में दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग है। इसको लेकर आज जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान झामुमो ने घोषणा कर दी कि जेएमएम बड़े भाई की भूमिका में रहकर कांग्रेस की नैया का खेवैया बनेगी। हर हाल में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने संकल्प लिया है।

जामताड़ा में कांग्रेस की नैया का खेवैया बनेगी जेएमएम

रविवार को दुमका रोड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी एवं कांग्रेस के समर्थक भी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रखंड एवं पंचायत से आए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। वहीं विधायक इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए छोटे भाई कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने की बात कही। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर आम जनता के बीच जाने और वोट मांगने की अपील करने की बात कही।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ दुबे ने कहा कि बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गई। सब ने एक साथ हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है। यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और कांग्रेस के साथ खड़ी है। यह चुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा लड़ेगी और कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर झारखंड विधानसभा भेजेगी।

जामताड़ा से अजीत कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: