Sunday, August 3, 2025

Related Posts

विधानसभा चुनाव: महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग सख्त, होगी कार्रवाई

Desk. दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहा है और इसमें नेताओं के बीच जुबानी जंग नीचले स्तर तक पहुंच गयी है। इस दौरान महिला नेताओं पर भी अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। अब इस पर चुनाव आयोग ने सख्ती बरती है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने महिला नेताओं के खिलाफ “अमर्यादित” टिप्पणियों की निंदा की है और अधिकारियों से समय पर और कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

चुनाव आयोग की चेतावनी

सीईसी ने कथित तौर पर अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार “किसी भी ऐसे कार्य, या कथन से बचें, जिनसे महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा के प्रतिकूल माना जा सकता है।” उन्होंने ने यह भी कहा कि नेताओं और कार्यकर्ताओं के निजी जीवन, जिसका उनके सार्वजनिक जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, उसकी की आलोचना नहीं की जानी चाहिए और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ निम्न-स्तरीय व्यक्तिगत हमलों से भी बचना चाहिए।

सीईसी ने राज्य चुनाव अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों और नैतिक आचार संहिता (एमसीसी) के अन्य उल्लंघनों से कड़ी और समय पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सभी उम्मीदवार और पार्टी नेता इस तरह से कार्य करेंगे, जिससे उनके भाषणों और सार्वजनिक बातचीत में महिलाओं के प्रति सम्मान झलके।

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक हंगामा देखने को मिला था, जब शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। शाइना एनसी मुंबई के मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव

बता दें कि, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी एवं काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। वहीं महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा का चुनाव होगा। यहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe