घर में घुसकर लूटपाट, महिला के साथ दुष्कर्म, हिरासत में एक

घर में घुसकर लूटपाट, महिला के साथ दुष्कर्म, हिरासत में एक

गया : बिहार के गया में घर में घुसकर लूट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। 24 वर्षीय अपराधी ने 42 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना की। दो की संख्या में रहे अपराधियों में से एक ने एक लाख कैश लूट की घटना की तो दूसरे अपराधी ने महिला के साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया। घटना की जानकारी के बाद गया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। एक युवक को हिरासत में लिए जाने की खबर है। पीड़िता महिला को मेडिकल जांच के लिए प्रभावती अस्पताल गया ले जाया गया है।

गया के परैया थाना क्षेत्र की घटना

यह घटना गया जिले के परैया थाना क्षेत्र की है। परैया थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की बीती रात को दो युवक एक घर में जा घुसे, घर किसान का था। किसान के घर में घुसने के बाद दो अपराधियों में से एक 24 वर्ष की उम्र के रहे युवक ने 42 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया। मुंह दबाकर दुष्कर्म की घटना की गई। इसके बाद गले में रहे चाबी को दूसरे युवक ने झपट लिया और फिर बक्से से कैश की लूट कर ली।

इजारा पर जमीन रखकर मोटर बोरिंग के लिए रखे थे पैसे

जानकारी के अनुसार, किसान परिवार के द्वारा जमीन को इजारा पर रखा गया था। जमीन इजारा पर रखकर एक लाख कर्ज लिए गए थे। खेत पटवन के लिए मोटर बोरिंग करने के मकसद से रुपए लिए गए थे। रुपए घर में रखे थे, इसकी भनक अपराधियों को लग गई। बीती रात्रि को दो अपराधी घर में घुस आए और निर्माणाधीन भवन में घुसने के बाद एक कमरे में सोयी 42 वर्षीय महिला से दुष्कर्म और फिर एक लाख कैश की लूट की घटना की गई। स्थानीय अपराधियों द्वारा ही घटना किए जाने की सूचना है।

यह भी देखें :

पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया प्रभावती अस्पताल

वहीं, दुष्कर्म की पीड़िता महिला को मेडिकल जांच के लिए प्रभावती अस्पताल भेजा गया है। प्रभावती अस्पताल में महिला का बयान पुलिस दर्ज कर रही है। महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पीड़िता का बयान लिया गया। पीड़िता ने पूरी घटना पुलिस को बताई है। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

सूचना के आधार पर हो रही है कार्रवाई – थानाध्यक्ष

इस संबंध में परैया थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पीड़ित महिला को गया भेजा गया है। वहीं, परैया पुलिस के पदाधिकारी भी मौके पर साथ में हैं। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : यूपी से बिहार तक शराब तस्करी का पर्दाफाश, भारी मात्रा में जब्त, एक गिरफ्तार

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: