रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की चिंता करने वाली सरकार बनाने के लिए वोट डालें। घुसपैटियों की विदाई और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक वोट डालें।” शाह ने युवाओं से भी अपने मतदान का अधिकार उपयोग करने का आग्रह किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने वोट डालने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “आपके मन में जो भी विचार हों, यह जरूरी है कि आप मतदान के जरिए अपने विचार व्यक्त करें। यह लोकतंत्र के लिए जरूरी है, आपके झारखंड और देश के लिए भी।”
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और 38 सीटों पर मतदान जारी है। 31 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे तक जबकि बाकी बूथों पर शाम 5 बजे तक चलेगा। विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी की गई है। निर्वाचन आयोग ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए 14218 बूथों पर वेब कास्टिंग और कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
प्रारंभिक रुझान 9:30 बजे तक आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, मतदान के दौरान अब तक कोई भी अप्रिय घटना या शिकायत नहीं मिली है।