पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को पटना स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिए हम लगातार प्रयासरत रहे और इसके लिए कई बार मंत्री से मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भी हमारा मुद्दा पूर्णिया में एयरपोर्ट, बाढ़ से मुक्ति की थी।
हमने सरकार से भी पूर्णिया में एनएच की मांग भी रखी थी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पर अब तीन हाईवे निर्माण का कार्य भी शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्णिया की जनता ने चुना है और मैं भी उनके विकास के लिए किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। हम जनता की बेहतरी के लिए लगातार लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अटल जी और शरद यादव के समय हमने लड़ कर पूर्णिया एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन शुरू करवाया था लेकिन 20 वर्ष पप्पू यादव नहीं रहे तो किसी ने एयरपोर्ट की चर्चा भी नहीं की।
नीतीश जी 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, नरेंद्र मोदी 11 वर्षों से प्रधानमंत्री हैं लेकिन किसी ने कोई चर्चा भी नहीं की। मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किये थे और कहा था कि चार महीने में अपने वादे पूरा करूँगा। और आज चार महीने में हमने पांच वादे पुरे किये हैं। हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के साथ ही पूर्णिया की जनता को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और आज हम जीत गए हैं।
यह ख़ुशी की बात है। इस दौरान पप्पू यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जो विकास के काम किये हैं और चुनाव प्रचार के दौरान जो भी वादे किये हैं आने वाली हेमंत सरकार उस वादों पर खड़ा उतरेगी। पप्पू यादव ने महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Hockey Championship अपने नाम करने वाली शेरनियों को बिहार सरकार करेगी सम्मानित, सीएम ने की घोषणा
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
4 Months 4 Months 4 Months 4 Months
4 Months