पटना: बड़ी खबर बिहार के भोजपुर के आरा में स्थित उपचुनाव मतगणना केंद्र से है। भोजपुर के तरारी विधानसभा सीट से भाजपा के विशाल प्रशांत ने चुनाव जीत लिया है। 12 राउंड की गिनती के बाद विशाल प्रशांत ने 78564 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल कर ली। विशाल प्रशांत ने माले के राजू यादव को करीब साढ़े दस हजार वोटों से हरा कर तरारी विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए। मतगणना के बाद घोषित परिणाम के अनुसार तरारी विधानसभा सीट पर विशाल प्रशांत ने 78564 वोट प्राप्त किया जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद के रौशन कुमार को 68057 वोट प्राप्त हुआ है। जीत का अंतर 10507 रहा।
Highlights
हालांकि तरारी में जन सुराज मुकाबला से बिल्कुल ही बाहर रहा और जन सुराज की प्रत्याशी किरण सिंह को मात्र ———- प्राप्त हुआ। बता दें कि तरारी विधानसभा सीट से पहले माले के सुदामा प्रसाद विधायक थे जो कि लोकसभा में सांसद चुने गए और यह सीट खाली हो गई थी। अब उप चुनाव में यह सीट माले के हाथ से खिसक कर एनडीए के पाले में चली गई और विशाल प्रशांत ने इस सीट से चुनाव जीत लिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar By Election : NDA का है बल्ले बल्ले तो राजद ने खोया, जन सुराज का…
Bihar By Election Bihar By Election Bihar By Election
Bihar By Election