Jharkhand vidhansabha election result : महेशपुर से जीते स्टीफन मरांडी, हेमंत सोरेन इतने वोटों से आगे, संथाल की इन सीटों का देखे आंकड़ा…

Jharkhand vidhansabha election result

Ranchi Desk : झारखंड में आज चुनावी हलचल तेज हो गई है। आज दो चरणो के मतदान के बाद मतगणना शुरु हो गई है। कई जिलो से शुरुआती रुझान आने शुरु  हो गए हैं। अब कई सीटों पर जीत के दावे भी होने शुरु हो गए हैं। महेशपुर सीट से जेएमएम प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने जीत दर्ज की है।

बोरियो सीट 8वें राउंड के बाद
लोबिन हेंब्रम 5579 वोट से पीछे
लोबिन हेंब्रम-बीजेपी-37121
धनंजय सोरेन-जेएमएम-42710

बरहेट सीट से 10वें राउंड के बाद
हेमंत सोरेन 21490 वोटों से आगे
हेमंत सोरेन-जेएमएम-45978
गमालियल हेंब्रम-बीजेपी-24488

राजमहल सीट 9वें राउंड के बाद
अनंत ओझा 22591 वोट से आगे
अनंत ओझा-बीजेपी-56294
मोहम्मद ताजुद्दीन-जेएमएम-33703

महगामा सीट 11वें राउंड के बाद
दीपिका पांडे सिंह 742 वोट से आगे
अशोक कुमार-बीजेपी-47489
दीपिका पांडे सिंह-कांग्रेस-48231

पाकुड़ सीट से 14वें राउंड के बाद
निशात आलम 64031 वोटो से आगे
निशात आलम-कांग्रेस-110954
अजहर इस्लाम-46923
अकील अख्तर-सपा-32913

महेशपुर सीट में वोटो को गिनती खत्म हो चुकी है
स्टीफन मरांडी ने 60565 वोटों से जीत दर्ज की है
स्टीफन मरांडी-जेएमएम-113843
नवनीत एंथोनी हेंब्रम-बीजेपी-53278

दुमका सीट से 14वें राउंड के बाद
सुनील सोरेन 728 वोटों से पीछे
बसंत सोरेन-जेएमएम-57248
सुनील सोरेन-बीजेपी-56520

मधुपुर सीट से 9वें राउंड के बाद
हफीजुल हसन 9430 वोटो से आगे
हफीजुल हसन-जेएमएम-57063
गंगा नारायण सिंह-47633

जामताड़ा सीट से 9वें राउंड के बाद
इरफान अंसारी 35956 वोटों से आगे
इरफान अंसारी-कांग्रेस-72069
सीता सोरेन-बीजेपी-36113

पोड़ैयाहाट सीट 13वें राउंड के बाद
प्रदीप यादव 25849 वोटों से आगे
प्रदीप यादव-कांग्रेस-68142
देवेंन्द्रनाथ सिंह-बीजेपी-42293

Share with family and friends: