Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

झरिया पुलिस के खिलाफ गोलबंद हुए व्यवसायी, थाना प्रभारी को दिया अल्टीमेटम

झरिया (धनबाद) : पूर्व केला पट्टी में किरायेदार और मकान मालिक के बीच बीते दिन मारपीट हो गई. किरायेदार किशोरी साव ने आरोप लगाया कि मकान मालिक द्वारा अपने कई साथियों को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन बाइक को जब्त कर थाना ले आई.

कई दिन बीत जाने के बाद भी झरिया पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण गुरुवार को झरिया के बोरापट्टी स्थित लक्षमण वाटिका में झरिया के व्यवसायियों ने एक बैठक की. बैठक में धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, बरवाड़ा कृषि बाजार अध्यक्ष विनोद गुप्ता, बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव लोकेश अग्रवाल, झरिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अमित साहु समेत कई व्यवसायी संगठन ने झरिया पुलिस द्वारा लचर करवाई की घोर निंदा की.

बैठक के बाद कई दुकानदार धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अगुवाई में झरिया थाना प्रभारी से मिले और दो दिनों के अंदर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने कहा कि अगर 2 दिनों में झरिया थाना प्रभारी कार्रवाई नही करती है तो इसकी शिकायत धनबाद के वरीय अधिकारियों से की जाएगी.

रिपोर्ट : अनिल

सचिवालय थाना प्रभारी की दंबगई, मोबाइल चोरी की रपट लिखाने गई महिला सचिवालय सहायक के साथ की बदतमीजी

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe