Jharkhand Vidhansabha Election Result : जीत के बाद बोले जीए मीर, क्लियर कट एजेंडे की वजह से मिली जीत…

Jharkhand Vidhansabha Election Result : जीत के बाद बोले जीए मीर, क्लियर कट एजेंडे की वजह से मिली जीत...

Jharkhand Vidhansabha Election Result

Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस प्रभारी जीए मीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने शुरुआत से कहा था कि झारखंड की जनता सियासी तौर पर काफी मैच्योर है, अगले 5 सालों के लिए हमने एक क्लियर कट एजेंडा लोगों की भलाई के लिए रखा है। उन्होंने झारखंड के लिए क्या करने जा रहा है ऐसा कुछ बात नही रखा।

Jharkhand Vidhansabha Election Result : झारखंड की जनता बहादुर है

आगे उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता बहादुर है औऱ जो दोतरफा चुनावी जंग में एक तरफ से इंडिया गठबंधन ने लोगों को बताया कि हमने क्या काम किया। दूसरी तरफ से मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उसको मैने निभाया। बाकी जो भी निर्णय है वो सबके सामने है। मै झारखंड की जनता को इसके लिए बधाई देता हूं।

हमने पांच सालों में तमाम बधाओ के बावजूद मुख्यमंत्री ने काम करने का निर्णय लिया। अब जो निर्णय है आपके सामने है। गठबंधन को एक अच्छा मेंडेट मिला इसलिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से झारखंड वासियों का धन्यवाद करता हूं। हम अगली पड़ाव की तैयारी करेंगे।

Share with family and friends: