गया : नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज थाना क्षेत्र के छकरबंधा पंचायत के पंचायत समिति उमीदवार के पति को शाहिल कुमार प्रीत को अपराधियों ने चाकू मार दिया. जिससे शाहिल की मौके पर मृत्यु हो गई. बता दें कि गुरूवार को आठवें चरण की मतगणना थी, औऱ परिणाम से पहले ही उमीदवार की हत्या कर दी गई. जिसे लेकर थाना आक्रोशित ग्रामीणों ने इमामगंज के मुख्य चौराहे डुमरिया मोड़ पर शव रख कर जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतारें भी लगी. वही आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है के जबतक DM, SSP नहीं आएंगे तबतक जाम को नहीं हटाया जाएगा. इसकी सूचना मिलते ही, इमामगंज थाने की पुलिस छान बिन में जुटी है.
रिपोर्ट : राममूर्ती पाठक
नालंदा : भाजपा नेता संजय सागर को अपराधियों ने सरेआम मारी गोली