Hazaribagh : बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद इन दिनों फिर से सुर्खियों में है। बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग साइबर थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन की एक कॉपी उन्होंने हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह को भी फॉरवर्ड किया है।
Highlights
ये भी पढे़ं- Dhanbad Crime : शादी में गए थे हजारीबाग, बीसीसीएल कर्मी के घर पर पड़ गया इतने का डाका…
Hazaribagh : छवि को धूमिल करने का किया जा रहा है प्रयास
आवेदन में अंबा प्रसाद ने यह आरोप लगाया है कि उनका एवं राज्य के मुख्यमंत्री का एक आपत्तिजनक फोटो और वीडियो जो कि एडिटेड है उसे वायरल किया जा रहा है।
इस पूरे मामले में उन्होंने यह भी कहा है कि यह उनके छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया जाए। आवेदन में उन्होंने यह कहा है कि किसी पंकज कुमार नामक फेसबुक आईडी से यह वीडियो और फोटो वायरल किया गया है जिसे जल्द से पकड़ कर कार्रवाई की जाए।
ये भी पढे़ं- Ranchi : आज का दिन ऐतिहासिक होगा, हमारी लड़ाई अटल है-शपथ से पहले हेमंत सोरेन का संदेश, पढ़ें क्या लिखा है…
मामले को लेकर हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। एक टीम बना कर मामले की जांच की जा रही है तथा जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस की भी जांच की जा रही है। आरोपियों को नहीं बक्शा जाएगा।
Hazaribagh से शशांक शेखर की रिपोर्ट—