Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Palamu : बालू ने छीन ली जिंदगी, लोगों ने कर दिया सड़क जाम और कर दी…

Palamu : पलामू में पुलिस लाइन क्षेत्र मेजर मोड़ के पास हुई एक दर्दनाक घटना ने एक व्यक्ति की जिंदगी छीन ली। इस घटना में प्रशासन और सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्वडीहा के रहने वाले मुखराम दुबे, जो दिन में दूध बेचकर और रात में गार्ड की नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, अवैध तरीके से सड़क पर डंप किए गए बालू के कारण अपनी जान गंवा बैठे।

Palamu : बालू ने छीन ली जिंदगी, लोगों ने कर दिया सड़क जाम और कर दी...

ये भी पढ़ें- Deoghar firing : स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने वाला टीचर गिरफ्तार, फांसी लगाने की… 

Palamu : बीच सड़क पर बालू के कारण हुई दुर्घटना

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात पुलिस लाइन मेजर मोड़ के पास बीच रोड पर ही बालू का एक बड़ा ढेर गिरा दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह बालू एक प्रभावशाली व्यक्ति के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बालू गिरने के कुछ देर बाद ही मृतक मुखराम दुबे अपने एक अन्य साथी के साथ अपनी बाइक से काम पर जा रहे थे।

गार्ड की नौकरी करता था मुखराम

इसी दौरान बालू ढेर में उनकी बाइक फिसल गई और दोनों सड़क पर ही जा गिरे। घटना में गंभीर चोट लगने से मुखराम की मौके पर ही मौत हो गई। मुखराम की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस लाइन मेजर मोड़ के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि रसूखदारों की मिलीभगत से ऐसे निर्माण कार्य चलाए जाते हैं, जिनमें आम जनता की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं की जाती।

Palamu : बालू ने छीन ली जिंदगी, लोगों ने कर दिया सड़क जाम और कर दी...

ये भी पढ़ें- Dhanbad : झारखण्ड-प. बंगाल सीमा पर तनातनी, ममता बनर्जी के आदेश पर आलू लदे ट्रको को वापस भेजा… 

ग्रामीणों ने कहा, मुखराम जैसे मेहनतकश इंसान की मौत ने दिखा दिया कि यहां बड़े आदमी की जान कीमती है और गरीबों की जान सस्ती। मुखराम दुबे रात में गार्ड की नौकरी करते थे वहीं दिन में दूध बेचकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मेहनत से परिवार की जिंदगी किसी तरह चल रही थी, लेकिन एक लापरवाही ने सबकुछ छीन लिया।