Saturday, September 27, 2025

Related Posts

पर्चा चिपका कर मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

नवादा : नवादा के बुंदेलखंड थाना के चौधरी नगर निवासी दुर्गा प्रसाद से रंगदारी मांगा गया और रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दिया गया। पीड़ित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि स्टेशन रोड में नया दुकान अंजली ज्वैलर्स खोला है। आज सुबह दुकान के शटर में एक पर्ची चिपकाए हुआ था। जिसमें लिखा था कि आठ लाख रंगदारी दो नहीं तो तुम्हें गोली से मार देंगे और तुम्हारे दुकान को बम से उड़ा देंगे। रंगदारी मांगने वाला विजय यादव ने यह पर्चा चिपकाए हैं। उन्होंने इस पर्चा में अपना अकाउंट नंबर 72940100608045 -IFSC – punbombgo6 आधार नंबर 615076686597 hai इसी पर रंगदारी मांगा गया है। पीड़ित ने थाने में रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ लिखित नगर थाना में आवेदन दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई।

यह भी पढ़े : जब्त शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

यह भी देखें :

अनिल कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe