Gumla Accident : गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र के डहुडरगांव और मालम के बीच में पुल के नीचे गिरने से जयदीप लकड़ा नामक युवक की पुल के नीचे गिरने से मौत हो गई, जबकि उसका एक और साथी जीतवाहन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों डहुडरगांव के थे और वे दोनों नशे की हालत में थे और हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे।
ये भी पढ़ें- Breaking : प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश ने दिल्ली में जीए मीर और राहुल गांधी से मिले, मंत्रियों के नाम…
Gumla Accident : शराब के नशे में चला रहे थे बाइक
डहुडरगांव और मालम निवाटोली के बीच पुल के नीचे गाड़ी सहित गिरने से हुई, जहाँ दोनों दोस्तों ने शराब के नशे में बाइक चलाते समय नियंत्रण खो दिया और पुल से नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत चैनपुर थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना के एसआई अशोक कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचित किया।
ये भी पढ़ें- Garhwa Accident : एक के बाद एक टकराई 5 गाड़ियां, विधायक अनंत प्रताप देव के काफिले…
हालांकि घटना के बाद मौके पर ही जयदीप की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के बाद डॉक्टर धर्मनाथ ठाकुर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि जीतवाहन को गंभीर चोटों के साथ सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करें और नशे में वाहन न चलाएं।
गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—