नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र आज BPSC ऑफिस का करेंगे घेराव, भारी पुलिस बल की तैनाती

नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र आज BPSC ऑफिस का करेंगे घेराव, भारी पुलिस बल की तैनाती

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है।‌ जिसको लेकर छात्रों ने बीपीएससी के ऊपर नॉर्मलाइजेशन का आरोप लगाया है।‌ आज बीपीएससी ऑफिस के बाहर छात्र जमकर हंगामा और धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।‌ जिसको देखते हुए बीपीएससी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

आपको बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जिसके बाद देश के अलग-अलग कोने के अभ्यर्थियों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया। हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि 70वीं संयुक्त परीक्षा में ‘नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। आयोग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि 13 दिसंबर को राज्य में 925 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम होगा। चार लाख 80 हजार कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: