Saturday, September 27, 2025

Related Posts

फर्जी चौकीदार, बेबी ने किया बड़ा दावा, कहा- फर्जी प्रमाण पत्र देकर गैर कानूनी तरीके से कर रहा कार्य

नवादा : नवादा में महिला बेबी देवी फर्जी चौकीदार पर पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान के कार्यालय का चक्कर काट रही है। नवादा पुलिस का फर्जी चौकीदार का दावा करने वाली महिला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर प्रखंड के दोसुत गांव की निवासी बेबी देवी ने वारिसलीगंज थाना में तैनात दोसुत गांव के निवासी चौकीदार मनोज पासवान को फर्जी बताया है।

Best GPS in Jharkhand

फर्जी चौकीदार :

इस फर्जी चौकीदार का आवेदिका बेबी देवी ने गृह सचिव और मगध कमिश्नर समेत जिला लोक शिकायत कार्यालय में लिखित शिकायत दिया है। उन्होंने बताया है कि वारिसलीगंज थाना में कार्य कर रहे दोसुत गांव का निवासी चौकीदार मनोज पासवान फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज, कम आयु और फर्जी प्रमाण पत्र देकर गैर कानूनी तरीके से कार्य कर रहे हैं। बेबी देवी ने पुलिस प्रशासन से वारिसलीगंज थाना में कार्यरत चौकीदार मनोज पासवान की जांचकर विधिसमंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े : दूध लाने जा रही वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा, हालत गंभीर

Best GPS in India

यह भी देखें :

https://youtu.be/BNrtoP25OjI?si=IoIhFHzea1qSDREi

अनिल कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe